AMIT LEKH

Post: गणतंत्र दिवस को लेकर राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ फाईनल स्क्रीनिंग

गणतंत्र दिवस को लेकर राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ फाईनल स्क्रीनिंग

गणतंत्र दिवस को लेकर राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ फाईनल

 स्क्रीनिंग 

न्यूज डेस्क मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों की अंतिम स्क्रीनिंग प्रेक्षागृह, मोतिहारी में सम्पन्न हुई।अपर समाहर्ता , श्री पवन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के पदाधिकारीगण की मौजूदगी में चयन समिति के निर्णायक मंडल सदस्यों द्वारा सभी विधाओं के प्रतिभागियों का चयन किया गया । स्क्रीनिंग में महाविद्यालय एवं सरकारी व गैरसरकारी विधालय के छात्र- छात्राओं ने अपनी कला- प्रतिभा को प्रदर्शित किया। स्क्रीनिंग में प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान के अलावा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत- नृत्य एवं पारंपरिक लोक गीत- नृत्य आदि की आकर्षक व मनोहारी प्रस्तुति दी। फाइनल स्क्रीनिंग मे चयनित प्रतिभागियों द्वारा 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संध्या 5:00 बजे से ऑडिटोरियम, मोतिहारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी । इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग गौरव कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार,संजय पाण्डेय, अभय अनंत, गुलरेज शहजाद, व समग्र शिक्षा के मीड़िया प्रभारी दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

Recent Post