भोजपुर में 13 सालों में बैंकों से 1.27 करोड़ रुपये की लूट
न्यूज डेस्क, आरा
तारकेश्वर प्रसाद
अमिट लेख
आरा : बिहार के भोजपुर जिले में बैंक लूट का इतिहास देखा जाए तो ये लुटेरों का सक्रिय जिला रहा है, अपराधियों के अलावा बाहरी गैंग ने 13 सालों में करीब 10 से अधिक बैंकों एवं फाइनेंस कंपनी की शाखाओं को निशाना बनाया है। इन स्थानों से अपराधियों ने करीब एक करोड़ 27 लाख रुपये से अधिक लूटकर ले गए हैं। विगत एक दशक के इतिहास को देखने से पता चलता है कि अपराधियों ने जिले की करीब नौ बैंकों और एक फाइनेंस कंपनी की शाखा को अपना सॉफ्ट टारगेट बनाया है। इसके बावजूद वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है।पुराने हिस्ट्री को देखने पर पता चलता है कि विगत 13 सालों में अपराधियों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को ही निशाना बनाया है। इसमें हाल के वर्षों में चंदवा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बाजार समिति स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं फिर शाहपुर के इटवां स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शामिल है। इसमें सर्वाधिक राशि बाजार समिति अनाईठ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण से अपराधियों के हाथ लगी थी।
सर्वाधिक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बने निशाना
पुराने हिस्ट्री को देखने पर पता चलता है कि विगत 13 सालों में अपराधियों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को ही निशाना बनाया है। इसमें हाल के वर्षों में चंदवा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बाजार समिति स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं फिर शाहपुर के इटवां स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शामिल है। इसमें सर्वाधिक राशि बाजार समिति अनाईठ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण से अपराधियों के हाथ लगी थी। 2010 से अब तक की लूट की घटनाएं ,11 जनवरी 2010 को ओबीसी बैंक से 26 लाख रुपये की लूट ,30 अप्रैल 2011 को एलआईसी 2.50 लाख रुपये की लूट,23 अप्रैल 2012 को ग्रामीण बैंक 12 लाख रुपये की लूट, 31 अक्टूबर 2013 को महिन्द्रा फाइनेंस 15 लाख रुपये की लूट।18 नवंबर 2019 को ग्रामीण बैंक 30 लाख 27 हजार रुपये की लूट,03 नवंबर 2020 को ग्रामीण बैंक 09 लाख रुपये की लूट,27 अप्रैल 2021 को पीएनबी 02 लाख 38 हजार रुपये की लूट,07 मार्च 2022 को ग्रामीण बैंक 13 लाख रुपये की लूट,05 जनवरी 2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा 35 हजार रुपये की लूट,06 दिसंबर 2023 को एक्सिस बैंक 17 लाख रुपये की लूट।