हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी शाखा के बगल में कल रोज गुरुवार की संध्या में एक अंतर जिला ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद के मुख्य बाजार चिलौनी धार से सटे बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी शाखा के बगल में कल रोज गुरुवार की संध्या में एक अंतर जिला ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पंचायत कुसहा योगिचाही वार्ड नंबर 6 निवासी सोफिंदर सरदार अपनी पत्नी प्रमिला देवी को लेकर रुपए निकालने त्रिवेणीगंज चिलौनी धार के समीप बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी शाखा पहुंचे और ₹8000 निकासी कर बाहर आए।
पूर्व से घात लगाए पूर्वी चंपारण थाना पिपरा कोठी गांव अठिया बरियारपुर वार्ड नंबर 12 निवासी सौदागर कुमार पिता शिकारी महतो ने रुमाल में कागज लपेटकर कागज के ऊपर 500 का नोट रखकर बंडल बनाकर सोफिंदर सरदार की पत्नी को देते हुए बोला यह रुपया बैंक में जमा करना है। मेरा यह रुपया रखिए और मुझे अपना कुछ रुपया दीजिए मुझे कुछ काम करना है। इतने में उक्त महिला को शक होने पर कागज के बंडल को खोलने लगी इस पर ठग ने भागने का प्रयास किया। उक्त दोनों पति-पत्नी ने हल्ला करने लगा हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने ठग को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया महिला प्रमिला देवी के आवेदन पर कांड संख्या 82/24 दर्ज कर गिरफ्तार सौदागर कुमार को न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।