विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
सम्भावना जताई जा रही है कि पप्पू यादव अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय करेंगे, पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बिहार की राजनीति में बड़ा अपडेट है। पप्पू यादव अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करेंगे। पप्पू यादव अन्य जाप नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे। पप्पू यादव (राजेश रंजन) पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है कहा जा रहा है कि वे इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हो सकते है। वेलोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय किए जाने का पुख्ता तैयार हो गया है। पप्पू यादव अन्य जाप नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे। इससे पहले मंगलवार रात पप्पू यादव ने पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। तीनों नेताओं के बीच आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई। पप्पू का कहना था कि बीजेपी को रोकने के लिए हम तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि पप्पू यादव (राजेश रंजन) पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है कहा जा रहा है कि वे इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हो सकते है। वे लगातार वहां एक्टिव हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे है। लालू यादव से मुलाकात के बाद पप्पू यादव बुधवार सुबह दिल्ली आ गए थे। यहां कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर 3.30 बजे जाप का कांग्रेस में विलय होगा। पप्पू यादव अन्य जाप नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे। पप्पू यादव के करीबी सूत्र का कहना है कि प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी से सलाह के बाद विलय पर फैसला लिया गया है।