विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बीमा कुछ दिन पहले ही जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आई हैं और एक बार निर्दलीय, एक बार आरजेडी और तीन बार जेडीयू से विधायक रह चुकी हैं
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बीमा भारती के नामांकन के बाद आयोजित सभा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। मतलब साफ है कि पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट को लेकर आरजेडी चीफ लालू यादव से जो गुहार लगाई थी, उसका कोई असर नहीं हुआ। पप्पू ने 4 अप्रैल को पूर्णिया से नामांकन का ऐलान किया है। बीमा भारती के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर तेजस्वी ने जाहिर कर दिया है कि पप्पू यादव की अपील या धमकी का आरजेडी पर कोई असर नहीं हो रहा है। अलबत्ता अब तो ऐसा लगने लगा है कि तेजस्वी ने पप्पू यादव और पूर्णिया को प्रतिष्ठा का ही सवाल बना लिया है। तेजस्वी लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीटों पर किसी आरजेडी उम्मीदवार के नामांकन में नहीं गए। दूसरे चरण में आरजेडी को पूर्णिया और बांका सीट मिली है। जयप्रकाश नारायण यादव लालू के पुराने करीबी हैं लेकिन वो उनके नामांकन में भी नहीं गए। लेकिन पप्पू की वजह से त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करने जा रहीं बीमा भारती के बुलावे पर पूर्णिया चले गए। बीमा कुछ दिन पहले ही जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आई हैं और एक बार निर्दलीय, एक बार आरजेडी और तीन बार जेडीयू से विधायक रह चुकी हैं। पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान होना है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीटों, (औरंगाबाद, नवादा, जमुई और गया) पर 19 अप्रैल को मतदान है। इन चारों सीटों पर महागठबंधन के तहत आरजेडी ने उम्मीदवार उतारे हैं। सोमवार को उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने जब सारण लोकसभा सीट से कैंडिडेट बनने के बाद पहली बार रोड शो के साथ चुनाव क्षेत्र में कदम रखा तब भी तेजस्वी दिल्ली में रहने की वजह से नजर नहीं आए थे। पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से पटना में पप्पू यादव के पूर्णिया से नामांकन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमारा अपना दल है, हमारा अपना गठबंधन है। गठबंधन की तरफ से बीमा भारती प्रत्याशी हैं और हमें पूरा विश्वास है कि बीमा भारती भारी मतों से चुनाव जीतेंगी। पत्रकारों ने फिर पप्पू यादव पर सवाल किया तो तेजस्वी ने कहा कि हम किसी का नाम नहीं लेते हैं लेकिन जो हमारे खिलाफ है वो बीजेपी के साथ है।