जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बगहा के मोबाइल शॉप में भीषण चोरी हुईं है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट )। बगहा के मोबाइल शॉप में भीषण चोरी हुईं है। दरअसल अज्ञात चोरों नें सेंधमारी कर नगदी सहित 20 लाख के मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है की सीढ़ी की छत से दुकान के गेट तोड़कर चोर अंदर घुसे हैं औऱ फ़िर मोबाइल शॉप में घुसकर बीती रात इस घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए हैं। हालांकि इस चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गईं है लेकिन चोर दुकान में घुसनें के साथ ही कैमरे तोड़ दिये हैं जिससे उनकी शिनाख्त में पुलिस को दिक्क़ते आ रहीं हैं। घटना नक्सल प्रभावित लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर चौक स्थित माँ जगदम्बा मोबाइल शॉप की है। इसकी जानकारी पीड़ित दुकानदार मुकेश जायसवाल नें पुलिस को दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुँचे लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार नें जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है। बतादें की लौकरिया थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर लूट औऱ चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना हुईं है, जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। क्योंकि बेखौफ़ बदमाशों के आतंक से कारोबारी डरे व सहमें हुए हैं ।