AMIT LEKH

Post: विटीआर कर्मी मिला कोरोना संक्रमित, जाँच के लिए सैंपल भेजा

विटीआर कर्मी मिला कोरोना संक्रमित, जाँच के लिए सैंपल भेजा

स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर लगाकर सभी वन कर्मियों का एंटीजन टेस्ट किया

वाल्मीकिनगर का एक वनकर्मी बगहा में कोरोनो पोजेटिव पाया गया है। मरीज को सर्दी खांसी के लक्षण थे

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष)। वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व का एक वनकर्मी बगहा में कोरोनो पोजेटिव पाया गया है। मरीज को सर्दी खांसी के लक्षण थे। जहां से उसका एंटीजन से मरीज की जांच किया गया। एंटीजन जांच में मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला। ऐसे में मरीज का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए जिला को भेज दिया गया है।

साथ ही साथ मरीज को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसे होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। चिकित्सकों की देख-रेख में आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराते हुए उसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। इधर इसकी सूचना मिलते हीं विभाग के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व इंडो नेपाल सीमा पर स्थित है। ऐसे में अब सीमा पर करोना की जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मरीज वाल्मीकिनगर वन विभाग में पदस्थापित है । मरीज का कोई भी ट्रैवलिंग हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिला है। वही मरीज मिलने के बाद उसके संपर्क में आये सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। बतादें इसी संदर्भ में जिला स्वास्थ्य विभाग ने वाल्मीकिनगर स्थित वीटीआर के जंगल कैम्प स्थित वाल्मीकि विहार होटल कैंपस में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर लगाकर रेंजर समेत सभी वनकर्मियों का एंटीजन टेस्ट किया है।

Recent Post