AMIT LEKH

Post: 15 हजार के अंतराजीय अभियुक्त को पुलिस ने देशी कट्टा 4 जिंदा कारतूस 2 मोबाइल व नगद के साथ किया गिरफ्तार

15 हजार के अंतराजीय अभियुक्त को पुलिस ने देशी कट्टा 4 जिंदा कारतूस 2 मोबाइल व नगद के साथ किया गिरफ्तार

बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :

धनहा थाना पुलिस ने धवहिया गांव से किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त पर धनहा में 4 व यूपी के विभिन्न थानों में 25 मामले है दर्ज , चल रहा था फरार

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (डेस्क संपादक)। बगहा पुलिस जिला के सीमावर्ती उतर प्रदेश के 15 हजार के इनामी अपराधी को बिहार के धनहा थाना की पुलिस ने धर दबोचा है। .बता दे कि गिरफ्तार अपराधी जवाहर यादव पर यूपी व बिहार में के विभिन्न थानों में करीब 29 मामले दर्ज हैं। जिसमें, बिहार के धनहा थाना में चार व यूपी के पडरौना, खड्डा, नेबुआ नौरंगिया, सेवरही, हनुमानगंज सहित आधा दर्जन थानों में 25 मामले दर्ज है।एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने बताया कि 15 मार्च को भारत फाइनेंस कंपनी के एक कुर्मी से 2.86 लाख की लूट धनहा थाना के दहवा के पास हुई थी।  जिसमें फाइनेंस कर्मी अर्जुन यादव के द्वारा धनहा थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था। जिसकी जांच को लेकर एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी टीम के द्वारा टेक्निकल सेल के सहयोग से मामले की जांच की जा रही थी। इसी दौरान धनहा थाना के धवहिया निवासी जवाहर यादव का नाम कांड में सामने आया था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त जवाहर यादव के घर पर मंगलवार यानी 16 अप्रैल को छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने जवाहर यादव को उसके घर से ही गिरफ्तार किया एवं घर की तलाशी ली गई तो एक देसी कट्टा,चार जिंदा कारतूस के साथ दो मोबाइल व 10.50 हजार नगद बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के बाद अभियुक्त ने कांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है। इसके बाद अभियुक्त के अपराधी के इतिहास की जांच पड़ताल की गई। जिसमें पाया गया की धनहा थाने में 4, यूपी के पडरौना में 9, खड्डा में 1, नेबुआ नौरंगिया में 3, सेवरही में 2, हटा में 2, हनुमानगंज में 4,शाहपुर में 1, जटहा में 1, कसया में दोमामले दर्ज हैं। उन्होने बताया कि यूपी पुलिस के द्वारा गोरखपुर के शाहपूर थाना की पुलीस द्वारा जवाहर यादव पर 15 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को पूछ ताछ के बाद बुधवार को न्याययिक रियासत में भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि पुलिस धनहा थाने में दर्ज विभिन्न मामलों में पूछताछ के लिए जवाहर यादव को रिमांड पर भी लेगी। एसडीपीओ ने बताया कि इस अभियान में धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती, तकनीकी शाखा प्रभारी दीपक कुमार, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार,चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार, बगहा थाना के पूअनि उत्पल कांत, चौतरवा थाना के ज्योति पुंज,धनहा थाना के पुअनि अनिरुद्ध कुमार, तेजस्वी कुमार,मोनू कुमार महिला सिपाही सुगंधा कुमारी का अहम योगदान रहा।

Recent Post