प्रदेश ब्यूरो प्रमुख अमित कुमार की रिपोर्ट :
मधुबनी से भाजपा के प्रत्याशी अजय यादव के इस बयान पर कि मुस्लिम महिला बुर्का पहनकर फर्जी मतदान करती है उसे पर रोक लगे
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
अमित कुमार
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो डेस्क)। मंत्री विजय चौधरी ने प्रधानमंत्री के लगातार बिहार में चुनावी सभा करने के बारे में कहा कि यह तो अच्छी बात है प्रधानमंत्री आ रहे हैं। लोगों के बीच उनका संदेश जाएगा और लोग सुनेंगे की प्रधानमंत्री क्या करना चाह रहे हैं और आगे क्या करेंगे। इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
मधुबनी से भाजपा के प्रत्याशी अजय यादव के इस बयान पर कि मुस्लिम महिला बुर्का पहनकर फर्जी मतदान करती है उसे पर रोक लगे। विजय चौधरी ने कहा कि उनको कुछ जानकारी हुई होगी, वैसे भी फर्जी मतदान हर परिस्थिति में गलत है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है कोई कहता है, संविधान बदल देगा। कोई कहता कि आरक्षण खत्म कर देगा। बिहारवासी इतने नादान नहीं है। इस देश का संविधान कौन बदल देगा, कौन आरक्षण खत्म कर देगा। प्रधानमंत्री ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है और मुख्यमंत्री ने बिहार की सूरत बदली है। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ने जो काम किया है उसका कोई शानी नहीं है, पूरे बिहार के मतदाता का रुख एनडीए के पक्ष में है।