AMIT LEKH

Post: शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त सम्पन्न कराया जाएगा मतदान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त सम्पन्न कराया जाएगा मतदान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने डिस्पैच सेंटर का लिया जायजा

पोलिंग ऑफिसर का किया उत्साहवर्धन, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिले के मतदाताओं से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की अपील-जिले के सभी मतदाता 25 मई को निर्भीक होकर घरों से निकलें और बूथ पर जाकर अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करें

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (डेस्क रिपोर्ट)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी एवं पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज ने आज बेतिया, नरकटियागंज, रामनगर एवं बगहा के डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया।

फोटो : मोहन सिंह

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम लेकर गंतव्य बूथों तक जाने वाले पोलिंग पार्टी के ऑफिसर से फीडबैक लिया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने पोलिंग पार्टी के ऑफिसर से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सफलतापूर्वक मतदान को सम्पन्न कराइये। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बेतिया एवं बगहा समेत जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों ने एरिया डोमिनेशन करते हुए मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने का अपील की। मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले के दोनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर से ईवीएम आदि लेकर निर्धारित बूथों की ओर रवाना हो रहे हैं। कल 25 मई को मतदान की प्रक्रिया ससमय प्रारम्भ करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है। प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परतापूर्वक कर रहे हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी सहित सभी एआरओ, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Recent Post