AMIT LEKH

Post: भीषण गर्मी का कहर पक्षियों पर भी हार्नबिल पक्षी की हुई मौत

भीषण गर्मी का कहर पक्षियों पर भी हार्नबिल पक्षी की हुई मौत

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग चमेनिया पूल के समीप हार्नबिल ( धनेश ) पक्षी सड़क के बीचों बीच मरा हुआ पाया गया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। लगातार पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रहा है। इससे इंसान तो इंसान जानवरों के ऊपर भी कहर बनकर टूट रहा है। बतादें की बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग चमेनिया पूल के समीप हार्नबिल ( धनेश ) पक्षी सड़क के बीचों बीच मरा हुआ पाया गया है।

सड़क से गुज़र रहे किसी राहगीर की नज़र मरे हुए पक्षी धनेश के ऊपर पड़ी उस सज्जन व्यक्ति ने पक्षी के शव को पूल के रेलिंग के उपर रख दिया। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया यह वीटीआर में पाया जाने वाला पक्षी है जो शायद पड़ रहे भीषण गर्मी को झेल नहीं पाया ।उन्होंने आगे बताया कि वीटीआर जंगल मे जलाशयों में पानी की समुचित व्यवस्था की गई है और निरन्तर इसकी मोनेटरिंग भी की जाती है।

Recent Post