जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जख्मी निताशा अपने मायके महेशुआ गांव अपनी फुआ की शादी समारोह में आई थी
स्थिति बिगड़ने पर परिजन ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के महेशुआ गांव वार्ड नंबर दस में शुक्रवार को मधेपुरा जिले के गरहा रामपुर गांव निवासी नंदन कुमार की चौबीस बर्षीय पत्नी निताशा देवी सर्पदंश से जख्मी हो गई। परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जख्मी निताशा अपने मायके महेशुआ गांव अपनी फुआ की शादी समारोह में आई थी। दरवाजे पर रखा करची बोझ उठा रही थी, इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया।
स्थिति बिगड़ने पर परिजन ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ. बीएन पासवान के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है। प्राथमिक उपचार चल रही है।