जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
ग्रामीणों का कहना है कि रोड निर्माण का कार्य शीघ्र नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन व आने वाले विधानसभा चुनाव वार्ड नंबर तेईस के पोलिंग बूथ में वोटिंग नहीं करेंगे
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर तेईस में कीचड़ और फिसलन भरी रास्ते से पैदल और दोपहिया वाहन इस रास्ते से चलना आसान नहीं है। यहां कीचड़ और फिसलन के चलते निकलना दूभर हो गया है। कई ग्रामीण फिसलकर घायल होने के चलते वह रास्ते से गुजरने से डरते हैं।
इसके बाद भी जिम्मेदारों ने इसकी सुध नहीं ली है। नगर परिषद के डपरखा वार्ड नंबर तेईस में जाने वाली सड़क लंबे समय से बदहाल है। इससे बारिश में अब पैदल चलना भी मुश्किल है। वार्ड में आने वाले इस रास्ते को बनवाने के लिए लंबे समय से ग्रामीण मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इसे बनवाए जाने को लेकर कोई और प्लान तैयार नहीं किया गया। स्थानीय ग्रामीण मो.किस्मत,मो.एहसान,
मो.हदीश,मो.जफिद,मो.महरूम आदि का कहना है कि ज्यादा बारिश होने पर उनको घर में ही रहना पड़ता है। कच्ची सड़क पर बारिश के दिनों में पैदल चलना दूभर है। बाइक तो निकल ही नहीं पाती। कीचड़ भरी सड़क में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। लंबे समय से कच्चे रास्ते की समस्या बनी हुई है। हमलोग पक्की सड़क बनाए जाने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि रोड निर्माण का कार्य शीघ्र नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन व आने वाले विधानसभा चुनाव वार्ड नंबर तेईस के पोलिंग बूथ में वोटिंग नहीं करेंगे। चुनाव का बहिष्कार करेंगे और ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है कि जानकारी के अभाव में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से ग्रामीण जन वंचित रह जाते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उनके वार्ड में रोड़ का निर्माण किया जाए शासन-प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन के लिए ग्रामीण विवश होंगे।