बेतिया उप संपादक मोहन सिंह कि रिपोर्ट :
संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया नगर निगम की उप मेयर गायत्री देवी के दो पुत्रों पर एससी / एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम बेतिया के कनीय अभियंता सुजय सुमन के सहायक बृजेश कुमार बैठा के साथ उपमेयर के पुत्र रमण गुप्ता एवं उसके दो छोटे भाई रोहित कुमार गुप्ता एवं राहुल कुमार गुप्ता ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर वार्ड नंबर 13 में इंदिरा चौक के समीप निर्माणाधीन नाले के काम को जबरन रोकने का विरोध करने पर मारपीट करने एवं जाति सूचक गाली देने तथा यह धमकी देने लगे कि पहले एक प्रतिशत पीसी मेरा हिस्सा देने के बाद ही यहां काम शुरू हो सकता है।
इस संबंध में जेई के सहायक बृजेश कुमार बैठा ने एस सी/एस टी थाना बेतिया में एक आवेदन दिया है। आवेदन के आलोक में सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं जाति सूचक मारपीट करने के मामले में एक प्राथमिक की दर्ज की गई है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर मारपीट करने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताते चलें कि रमन गुप्ता पूर्व से ही एक विवादित व्यक्ति रहे हैं और इनके दो छोटे भाइयों पर एक पत्रकार के साथ मारपीट करने के मामले में बानुछापर ओपी में एक मामला भी दर्ज है।