AMIT LEKH

Post: कटाव को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम और प्रदर्शन पुलिस प्रशासन ने समझा-बुझा कर जाम खुलवाया

कटाव को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम और प्रदर्शन पुलिस प्रशासन ने समझा-बुझा कर जाम खुलवाया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

जलस्तर में गिरावट के कारण लगातार हो रहे कटाव के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये हैं

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा स्थित गंडक नदी से कटाव तेज हो गया है। जलस्तर में गिरावट के कारण लगातार हो रहे कटाव के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये हैं। एनएच 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क पर मंगलपुर के पास कटावरोधी कार्य की धीमी गति और बचाव कार्यों कि गुणवत्ता से नाराज ग्रामीण आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन क़र रहे हैं । कटाव की सूचना मिलते ही वाल्मीकिनगर के जेडीयू विधायक रिंकू सिंह मौके पर पहुंचे फ़िर क्या लोगों का आक्रोश देखकर माननीय ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को जमकर फटकार लगाई।

इसके बाद विधायक नें कटाव से बचाव कार्य में तेजी लाने के साथ साथ मजबूती का निर्देश दिया। बतादें कि बगहा में गंडक नदी कटाव कर लगातार आगे बढ़ रही है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। फिलहाल मंगलपुर के साथ साथ धनहा के रंगललही में दबाव बना हुआ है जिससे लोगों के घर बार कटने का खतरा तेज़ हो गया है। यहीं वज़ह है कि लोग हल्ला बोल बांस बल्ली लगाकर मुख्य सड़क जाम क़र विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं तों माननीय का गुस्सा भी अभियंता पर भड़क उठा और खरी खोटी सुना डाला …।

Recent Post