AMIT LEKH

Post: सीमाई क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त इलाको के प्रभावित लोगों के बीच एसएसबी ने खाद्य सामग्री का वितरण किया गया

सीमाई क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त इलाको के प्रभावित लोगों के बीच एसएसबी ने खाद्य सामग्री का वितरण किया गया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

एसएसबी 21वीं बटालियन द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाको में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री में पौष्टिक आहार बांटा गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 21वीं बटालियन द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाको में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री में पौष्टिक आहार बांटा गया।

फोटो : नसीम खान “क्या”

दरअसल पिछले दिनों इलाके में आई बाढ़ के बाद 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,बगहा के कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी चकदहवा में कैंप लगाकर बाढ़ ग्रस्त इलाको के ग्रामीणों को पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतादें,नारायणी गंडक नदी के बाढ़ से ग्रसित गांव चकदहवा, झंडूटोला, बीन टोला, कानी टोला के सैकड़ों परिवार प्रति वर्ष बाढ़ से प्रभावित होते हैं, जिनके कारण अनेकों बीमारियों के उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है। संभावित बीमारियों से बचाने के लिए विशेषकर बच्चो औऱ बुजुर्गो की बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु ग्रामीणों को 21वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।

इस पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम में लगभग 150 परिवार के सदस्य उपस्थित हुए। बताते चलें की एसएसबी सीमा पर सरहद की सुरक्षा के साथ साथ बंधुत्व क़ो लेकर अपना फ़र्ज़ निभा रही है,इसी कड़ी में 21वीं वाहिनी एसएसबी के उप कमांडेंट एम.टी. मेरेन द्वारा सभी परिवार को 10-10 पैकेट पौष्टिक आहार का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस दौरान सभी ग्रामीणों को बताया गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के समन्वयन से बाढ़ ग्रस्त गांव के ग्राम वासियों को पौष्टिक आहार वितरण किया गया। वितरण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूक किया गया। नशे से होने वाली पारिवारिक समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया गया, सभी ग्राम वासियों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में अवगत कराया गया,साथ ही साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के मुहीम पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है की एसएसबी के द्वारा सभी ग्राम वासियों से आग्रह किया गया की बेटियों को पढ़ायें क्योंकि बेटियां अनमोल हैं।बेटी-बेटा में कभी भी कोई भेदभाव ना करें। एसएसबी की इस पहल से बाढ़ प्रभावित सीमाई इलाके के लोगों में ख़ुशी का माहौल है।

Recent Post