



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जयंती पर संत कबीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ महापौर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
नगर के संत कबीर चौक के 8.88 लाख से सौंदर्यीकरण की शुरुआत कराने को महापौर ने बताया पुण्य कार्य
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में 2.09 करोड़ से स्वीकृत संत कबीर चौक से खादिम शो रूम तक पीसीसी डबल सड़क और नाला निर्माण की दी जानकारी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महात्मा कबीर दास जी अपने युग के स्थापित संत के साथ प्रेरक कवि और समाज सुधारक रहे हैं। उन्होंने अपने दोहों के माध्यम से समाज में व्याप्त आडंबर, अंधविश्वास, भेदभाव और पाखंड को समाप्त करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनके उपदेश आज भी लोगों में मानवता, प्रेम और समानता का मार्ग दिखाते हैं। आज की जयंती पर नगर के संत कबीर चौक का सौंदर्यीकरण की शुरुआत कराने को मैं एक पुण्य कार्य मान रही हूं। कुल करीब 8.88 लाख की लागत से नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित इस योजना के तहत ग्रेनाइड पत्थर से बनी फर्श, स्टील की रेलिंग,फॉल्स सीलिंग, उम्दा लाइटिंग और “आई लव यू बेतिया” का होर्डिंग वाले सेल्फी प्वाइंट लगाया जाएगा। जिसकी आज की शुरूआत से मैं खुद को सौभाग्यशाली मान रही हूं। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि आप सबको यह साझा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि संत कबीर चौक से खादिम शो रूम तक पीसीसी डबल सड़क और आरसीसी नाला के नव निर्माण की योजना की मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत कुल 2.09 करोड़ की लागत से निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई है तथा इस योजना को चालू वर्ष में ही पूरा कर लिया जाएगा।