विशेष ब्यूरो सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
“इंटर के छात्र की चाकू गोदकर हत्या, घर से 500 मीटर दूर बोरे में बंद मिली लाश…”
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। मोतिहारी में एक इंटर के छात्र को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद शव को बोरे में डालकर घर से 500 मीटर दूर खेत में फेंक दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक का प्रेम प्रसंग गांव की हीं एक महिला से चल रहा था। मृतक की पहचान निमोइया गांव निवासी रामजी साह का 18 वर्षीय पुत्र विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है। बता दें कि गांव में चर्चा है कि हत्या का कारण महिला से अवैध संबंध है। मंगलवार की सुबह लोग जब सड़क पर निकलें तो खून का निशान देखे। निशान को फॉलो करते हुए अंतिम छोड़ पर पहुंचे तो बोरे में बंद लाश मिली। घटना घोड़ासहन इलाके के ललुआ निमोइया गांव की बताई जा रही है।
धान की खेत में बंद बोरे में पड़ी थी लाश :
बता दें कि मंगलवार की 6 बजे सुबह में ग्रामीणों ने सड़क पर खून देखे। उस खून को फॉलो करते हुए आगे गए तो एक साइकिल थी, जिसपर एक बंद बोरा पड़ा हुआ था। बोरा से खून टपक रहा था। जिसको देखकर ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोला तो उसमें से युवक की लाश निकली। ग्रामीण भी लाश देखकर दंग रह गए। ग्रामीणों ने लाश की पहचान विक्की के रूप में की। उसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कानाफुसी : गाँव में हीं किसी महिला से था, अफेयर
स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्की इंटर का छात्र था। साथ हीं गांव वालों को छोटा मोटा लोन दिलवाने का भी काम किया करता था। घटना के बाद चर्चा है कि विक्की का गांव की हीं किसी महिला से अफेयर था। प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गई है। विक्की की मां ने बताया कि मेरा बेटा सोमवार को घर से मेला देखने के लिए निकला था। रात में वो घर आ गया था लेकिन फिर अचानक 2 बजे रात को निकल गया। सुबह में पता चला की उसकी हत्या कर दी गई है। शव को बोरा में डालकर धान के खेत में फेंक दिया गया है।