एक संवाददाता पताही, पूर्वी चम्पारण
खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
– अमिट लेख
पताही, (ए.एल.न्यूज़)। प्रखंड के रूपनी चौंक स्थित एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल में मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अजय कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान स्कूल के पहली से नवमी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने खेलों में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रिसिपल डॉक्टर ज्योत्सना ने विद्यार्थियों को खेल दिवस की महत्ता बताकर की। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल आदि के मुकाबले करवाए गए।
इस मौके स्कूल का आईटी प्रबंधक संतोष राउत ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भाग लेने रहने के लिए प्रेरित किया। इन मुकाबले में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को इनाम बांटे गए।
संवाद संकलन : संतोष राउत