गुरूवार की देर रात स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिसमें एक व्यक्ति चुन्नू कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गई
एक प्रतिनिधि
– अमिट लेख
सिकरहना, (पप्पू ठाकुर)। ढ़ाका थाना क्षेत्र के फुलवरिया खैरवा मुख्य मार्ग में गुरूवार की देर रात स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिसमें एक व्यक्ति चुन्नू कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि तीन व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्यपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। जबकि घायलों को इलाज के लिए भर्ती किया गया। चिरैया थाना क्षेत्र के सेमरा सगरदीना गांव से छेका फल दान के लिए सभी लोग स्कॉर्पियो से कुंडवाचैनपुर थाना स्थित बडहरवा फतेमोहम्मद गांव गये थे। वहां पर फलदान समाप्त होने के बाद लौटते समय स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। भगवान ठाकुर, मदन ठाकुर, समेत कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल के एंबुलेंस से सभी को ढाका लाया गया। जहां से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। ढाका थाना इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि रास्ते में एक स्कॉर्पियो के पलटने की सूचना मिली। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।