जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
चौतरवा,सेमरा और कुम्हिया पावर सब स्टेशनों की बिजली आपूर्ति ठप्प
बकौल कार्यपालक अभियंता बगहा प्रभावित विद्युत् सब स्टेशनों को रोस्टर के हिसाब से एक एक घंटे की विद्युत् आपूर्ति की जा रही है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। पहाड़ी मसान नदी के तेज कटाव के कारण बिजली का 33 केवीए टावर रायबारी महुअवा के पास ध्वस्त होक़र गिर गया है, जिससे ज़िलें के चौतरवा, सेमरा और कुम्हिया पावर सब-स्टेशनों (पीएसएस) में बिजली आपूर्ति पिछले कई घंटों से पूरी तरह ठप हो गई है। घटना के बाद बगहा विद्युत प्रमंडल के दर्जनों गांवों में बिजली संकट गहरा गया है लिहाजा ग्रामीण इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि गांवों में किरासन तेल की सप्लाई भी लम्बे समय से बंद है ऐसे में लोगों की रात अँधेरे में कट रही है। मसान नदी से हों रहें कटाव कों लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। बताया जा रहा है की ज़िलें में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रोजमर्रा के कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं। हालांकि विद्युत विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बगहा से तीनों पीएसएस को रोस्टर के मुताबिक 11 हजार केवीए से बिजली सप्लाई की क्वायद में जुटा है। बगहा विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि फिलहाल एक एक घंटे के रोस्टर के अनुसार आपूर्ति की जाने लगीं है, ताकि ग्रामीण इलाकों में कम से कम कुछ घंटों की बिजली लोगों कों मिल सके। इधर टावर की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। बिजली विभाग द्वारा ध्वस्त हुए 33 केवीए के टावर की मरम्मती होते ही सामान्य आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बतादें की बीती रात जब पहाड़ी नदी मसान में अचानक जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज हो गया और टावर नदी की धारा में गिर गया तब इलाके में अफरा तफ़री मच गईं। वहीं लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से प्रभावित गांवों के लाखों लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण जल्द से जल्द बिजली सेवा नियमित बहाल करने की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर विद्युत विभाग ने आश्वासन दिया है कि स्थिति को सामान्य करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।