AMIT LEKH

Post: फिरौती के लिए दानापुर से होटल संचालक का अपहरण, मनेर से 5 अपराधियों को पुलिस ने उठाया

फिरौती के लिए दानापुर से होटल संचालक का अपहरण, मनेर से 5 अपराधियों को पुलिस ने उठाया

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

देर रात अगवा करने के बाद अपहर्ताओं ने पंकज के पिता से पंकज के ही मोबाइल से 5 लाख की फिरौती मांगी

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। दानापुर थाना इलाके के बेली रोड स्थित होटल ड्रीम विला के मालिक पंकज कुमार का अपराधियों ने अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि होटल से ही संचालक पंकज कुमार को जबरन गाड़ी पर बिठाया और फिर वहां से अपहरण करने के बाद निकल गए। देर रात अगवा करने के बाद अपहर्ताओं ने पंकज के पिता से पंकज के ही मोबाइल से 5 लाख की फिरौती मांगी। मिली जानकारी के अनुसार अपहर्ताओं ने अपहृत पंकज कुमार के पिता से फोन पर बात कराई। बेटे ने पिता से कहा कि इन लोगों को 5 लाख दे दें, नहीं तो हत्या कर देंगे। पंकज के पिता पैसा देने को तैयार भी हो गए। इसी बीच किसी ने डायल 112 और दानापुर थाने की पुलिस को फोन कर दिया। साथ ही पंकज का मोबाइल नंबर भी शेयर कर दिया। सूचना मिलने के बाद दानापुर के एसडीपीओ भानु प्रताप सिंह और थानेदार प्रशांत भारद्वाज समेत कई थानों की टीम एक्टिव हुई। थानेदार प्रशांत भारद्वाज ने मोर्चा संभाला और छापेमारी शुरू की गई। अपहर्ताओं का पीछा करते हुए पुलिस मनेर के गोरिया स्थान पहुंची और वहां से पंकज को सकुशल बरामद करने के साथी 5 अपहर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस सबको लेकर दानापुर थाने आ गई है। पुलिस की टीम पूछताछ करने में जुटी है। अब् पुछताछ के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Leave a Reply

Recent Post