जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
आंगनबाड़ी केंद्रों में घटिया चूल्हा आपूर्ति पर मांगा गया जवाब
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। आंगनबाड़ी केंद्रो को घटिया गैस चूल्हा आपूर्ति करने के मामले में बगहा दो सीडीपीओ पर कार्रवाई होगी। मामले में डीपीओ ने बगहा दो सीडीपीओ सावित्री दास को जबाब तलब करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। एवं एक सप्ताह के अंदर अपना जवाब डीपीओ कार्यालय को सुपुर्द करने का निर्देश दिया है। बगहा दो सीडीपीओ से मांगे गए जवाब में डीपीओ का कहना है कि उनके द्वारा बगहा दो व ठकरहा के आंगनबाड़ी केंद्रो को घटिया चूल्हा की आपूर्ति की गई हैं। मुझे पता जिससे स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा घटिया चूल्हे की आपूर्ति कर उनके द्वारा सरकारी राशि का बंदरबाट किया गया है। इस मामले में डीपीओ ने बगहा दो सीडीपीओ सह तत्कालीन प्रभारी सीडीपीओ ठकराहा से स्पष्टीकरण की मांग की है। गौरतलब हो कि ठकराहा व बगहा दो प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रो को गैस चुला की आपूर्ति आईसीडीएस कार्यालय के द्वारा की गई थी। डीपीओ के जांच में पाया गया कि कोई भी चूल्हा आईएसआई मार्क का नहीं है। ऐसे में डीपीओ ने संबंधित सीडीपीओ से मामले में जवाब तलब करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है।