AMIT LEKH

Post: विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया

विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया

06 करोड़ 14 लाख 98 हजार एक सौ पैंतीस रूपए की लागत राशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जाले का शिलान्यास माननीय विधायक, (जाले) जीवेश कुमार के द्वारा किया गया

हमारे जिला ब्यूरो शंभु कुमार की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

दरभंगा, (विशेष)। जिला के जाले प्रखंड के रेफरल अस्पताल परिसर में 06 करोड़ 14 लाख 98 हजार एक सौ पैंतीस रूपए की लागत राशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जाले का शिलान्यास माननीय विधायक, (जाले) जीवेश कुमार के द्वारा किया गया। रेफरल अस्पताल जाले को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवर्तित 10 अगस्त 2021 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय जी ने घोषणा किया था। उस समय भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से चल रही सरकार द्वारा इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की निविदा दिनांक 30.11.2021 को निकाली गयी। 22.02.2022 को तकनिकी निविदा समिति की बैठक हुई और दिनांक 18.05.2022 को वित्तीय निविदा समिति की बैठक संपन्न हो गयी और कार्य संवेदक जी को आवंटन हो गया। जब कार्य आवंटन हुआ उस समय भी एनडीए की सरकार बिहार में चल रही थी। आपदा राहत कोष से 77 मृत व्यक्ति के परिजन को चार-चार लाख प्रदान किया गया। एमएमजीएसआई से अभी तक 07.5 वर्षों में 178 सड़क जिसकी लम्बाई 267.938 कि.मी सड़क की स्वीकृति करायी गयी है। जिसकी राशि लगभग 01 अरब 73 करोड़ 70 लाख रुपया है एवं 04 बड़े पूल ततैला, राजो, मनिकौली तथा सिपोलिया में टोटल 9 करोड़ 28 लाख 13 हजार की लागत से कार्य प्रारंभ है। पथ निर्माण विभाग से 05 सड़क 39.22 कि.मी तथा लागत 105 करोड़ 38 लाख 42 हजार 88 है जिसमे 04 सड़क का निर्माण पूर्ण हो गया है तथा 01 सड़क निविदा में है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से 58 सड़क, 03 नाला, 17 सामुदायिक भवन, 06 विद्यालय में वर्ग कक्ष, 01 हरिजन बैठका, 04 जगह सामुदायिक शौचालय, 52 घाट तथा 01 चबूतरा निर्माण की स्वीकृति अभी विधानसभा में 05 स्थलों पर (बघौल, नरौछ, रेवढा, सनहपूर तथा अस्थुआ) में APHC की स्वीकृति हुई है। जिसमे 03 जगह कार्य प्रारम्भ है। प्रखण्ड मुख्यालय जाले का भवन, जाले उच्च विद्यालय में दो भवन, बसंत उच्च विद्यालय, चौधरी केदार नाथ उच्च विद्यालय, सिंहवाड़ा, बाढ़ आश्रय स्थल ढढ़ीया तथा कमतौल बालक एवं बालिका उच्च विद्यालय में भव्य भवन का निर्माण कार्य हो चूका है। अभी विधानसभा के 07 स्थलों पर (मस्सा, मल्लिकपुर, दोघरा, चन्दौना, ततैला, भवानीपुर तथा मनिकौली) एचएससी का अनुशंसा किया गया है तथा एक कतरौल बसंत में एपीएचसी का निर्माण होगा। जल संसाधन विभाग से सिंहवाड़ा प्रखंड के एकम्मा एवं मनिकौली में बुढनद नदी में कटाव निरोधक कार्य के लिए लगभग 24 लाख रूपये की लागत से निर्माण होगा जिसकी निविदा जारी हो गई है। गौतम कुंड घेराबंदी के लिए टेंडर फाइनल स्टेज में है जिसकी लागत 59 लाख है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन कुमार पाठक संचालन धीरेन्द्र कुमार जी ने किया। कार्यक्रम में राघवेन्द्र प्रसाद, दिग्विजय नारायण सिंह, निरंजन पुरी, विजय कुमार चौधरी, श्रीमती अंजनी निषाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विवेकानन्द झा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर, अंचलाधिकारी राकेश कुमार, रंजना कुमारी, मो करनैन, शिव शंकर साह, राम सुदीष्ट बैठा, अजीत प्रसाद सुनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post