



स्कूली बच्चों ने बिखेरे योग के जलवे
जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम की सराहना
मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
– अमिट लेख
मुंगेर, (जिला ब्यूरो)। बिहार योगा एसोसिएशन की पहल पर मुंगेर योगा एसोसिएशन के तरफ से रविवार को मुंगेर जिले के इंदौर स्टेडियम में सातवां डिस्ट्रिक्ट योगासन चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन कुमार डीडीसी संजय कुमार, डॉक्टर रंजीत कुमार डॉ कविता बरनवाल,डॉ अजय कुमार लायंस क्लब के सचिव ललन ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि योग नगरी में योग चैंपियनशिप आयोजन बेहतर पहल है। उन्होंने आयोजक की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक और मानसिक विकास होता है। चैंपियनशिप में सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर, सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज लल्लू पोखर डीएवी ज्ञान मंदिर सहित जिले के 30 सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 250 छात्र छात्राओं ने ने योगा का जलवा बिखेरा। मालूम हो कि इसकी तैयारी सप्ताह पूर्व बच्चे कर रहे थे। मौके पर संस्था के अधिकारी अजीत कुमार एवं दुर्गेश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से कहा की शहर में यह सातवां अधिवेशन है जिसका शुरुआत उन्होंने वर्ष 2013 में किया था। पूरे कार्यक्रम में जितने संस्था के अधिकारी है बिहार योग विद्यालय के विद्यार्थी रह चुके हैं। वहीं से उन्हें ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का प्रेरणा मिला है। मंच संचालन सुदर्शन कुमार एवं सौरभ दत्ता संयुक्त रूप से कर रहे थे। चयनित बेहतर आसन प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।