AMIT LEKH

Post: बच्चों को चरवाहा विद्यालय धकेलना चाहती है सरकार : जायसवाल

बच्चों को चरवाहा विद्यालय धकेलना चाहती है सरकार : जायसवाल

आज शिक्षकों को विद्यालय से हटाकर बिहार के विद्यार्थियों को पुनः चरवाहा विद्यालय में धकेलने का काम किया जा रहा है

स्टेट हैड अमित कुमार की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

पटना, (विशेष)। राजधानी के बापू सभागार में दिनकर शोध संस्थान के द्वारा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ बीजेपी के सांसद सुशील मोदी,संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित कई बीजेपी के नेता उपस्थित थे।

वही कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने जहां दिनकर के कविताओं को आज के परिपेक्ष्य में जरूरी बताया, वही राज्य की नई शिक्षा नीति और सरकार द्वारा शिक्षकों से जातिय जनगणना कराये जाने को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा।

श्री जायसवाल ने जताया कि बिहार में विद्यालयों को चलाने वाले शिक्षकों को नीतीश सरकार विद्यालयों से हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों को विद्यालय से हटाकर बिहार के विद्यार्थियों को पुनः चरवाहा विद्यालय में धकेलने का काम किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान करते हुये कहा कि आपलोग ऐसी परस्थिति से घबराएं नहीं ऐसे में इतिहास से जुड़ी दिनकर जी की कुछ पंक्तियाँ जरूर पढ़ लें मुझे पूरा विश्वास है आपका रास्ता बदल जायेगा आपको मंजिल मिल जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post