AMIT LEKH

Post: दिवंगत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिजनों से 29 दिसंबर को दिल्ली जाकर सीएम नीतीश करेंगे मुलाक़ात

दिवंगत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिजनों से 29 दिसंबर को दिल्ली जाकर सीएम नीतीश करेंगे मुलाक़ात

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

सीएम नीतीश जाएंगे दिल्ली, 29 दिसम्बर को राजधानी में मनमोहन सिंह के परिवार से करेगे मुलाकात

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली जाएंगे। सीएम नीतीश अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्य रूप से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के परिवार से मिलेंगे। मनमोहन सिंह का 26 दिसम्बर की रात निधन हुआ था और शनिवार को उनका दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक बयान में कहा, “सरकार ने निर्णय लिया है कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.. अंतिम संस्कार 28 दिसंबर, 2024 को सुबह 11:45 बजे निगमबोध घाट, नई दिल्ली में होगा।” गुरुवार रात 8:06 बजे उन्हें नई दिल्ली स्थित एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, अस्पताल ने कांग्रेस के दिग्गज नेता के निधन की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया। सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे के दौरान वहां कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात की संभावना है. इसमें एनडीए गठबंधन के सबसे बड़े सहयोगी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व वाले नेताओं से मुलाकात की संभावना बताई जा रही है. वहीं जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी दिल्ली में नीतीश कुमार बैठक कर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर जदयू की रणनीति पर अहम चर्चा कर सकते हैं। गौरतलब है कि मनमोहन सिंह का गुरुवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। भारत के 13वें प्रधानमंत्री और इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन होने वाले पहले सिख सिंह ने मई 2004 से मई 2014 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार का नेतृत्व किया।

Comments are closed.

Recent Post