



महराजगंज जनपद से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई की चार ट्राली पर लदे गुड़ घरों के पीछे तस्करी के लिए छुपाकर रखी गयी है
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे गांव कनमिसवा में मंगलवार को एसएसबी झुलनीपुर एवं एसएसबी पथलाहवा व स्थानीय पुलिस चौकी बहुआर को अलग अलग मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई की चार ट्राली पर लदे गुड़ घरों के पीछे तस्करी के लिए छुपाकर रखी गयी है।

आपसी समन्वय स्थापित कर सूचना के आधार पर झुलनीपुर एसएसबी समवाय प्रभारी निरीक्षक जयन्ताघोष एवं पथलहवा एसएसबी समवाय प्रभारी उप निरीक्षक वी खैजमंग व स्थानीय पुलिस चौकी बहुआर थाना निचलौल से उप निरीक्षक कपिल प्रजापति ने अपने हमराही हेड कांस्टेबल सुशील सिंह, कांस्टेबल अंकित यादव, कांस्टेबल रविकान्त उपाध्याय तथा नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल व राजस्व निरीक्षक मनीष पटेल की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची जहां से बड़ी मात्रा में गुड़ बरामद हुआ।

नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल व राजस्व निरीक्षक मनीष पटेल की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय पिलर संख्या 499/4 के पास से चार ट्राली पर लदे 402 बोरी गुड़ ट्रॉली सहित बरामद कर कस्टम निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया।