



जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुखिया धीरज गुप्ता ने कहा कि मखनहिया पंचायत को स्वर्ग की तरह बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी
✍️ सरफुलाह हुसेन, संवाददाता
– अमिट लेख
रामगढ़वा, (पूर्वी चम्पारण)। प्रखंड क्षेत्र के पाखनहिया पंचायत में कचरा प्रबंधन की शुरुआत स्थानीय मुखिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुखिया धीरज गुप्ता ने कहा कि मखनहिया पंचायत को स्वर्ग की तरह बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पूरे पंचायत में डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए कर्मचारी व कचरा ढोने वाले वाहनों की समुचित व्यवस्था की गई है। सूखे कचड़े व गिले कचड़े के लिये अलग-अलग व्यवस्था की गई है। मौके पर स्थानीय विधायक इंजीनियर शशिभूषण सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद, जेई नीतीश कुमार, प्रखंड प्रमुख श्रीकांत दुबे, उप प्रमुख अरविंद पाण्डेय सहित प्रखंड के सभी गणमान्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।