AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी ने नौतन और बैरिया प्रखंड का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने नौतन और बैरिया प्रखंड का किया औचक निरीक्षण

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

जिलाधिकारी ने नौतन एवं बैरिया प्रखंड के प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय सहित अन्य कार्यान्वित योजनाओं का किया औचक निरीक्षण

राजस्व सम्बन्धी कार्यों मे प्रगति लाने हेतु जिला पदाधिकारी आये एक्शन मोड मे

मंगलपुर गुदरिया में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण कराने का निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज नौतन एवं बैरिया प्रखंड के प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय सहित अन्य कार्यान्वित योजनाओं का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

फोटो : मोहन सिंह

कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाते हुए ससमय पूर्ण कराया जाय। योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का पूरा पूरा ख्याल रखा जाय। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना पर तत्क्षण जाँच कराई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहर सर्वेक्षित पात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ दिलाया जाय। राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, ई मापी सहित अन्य राजस्व से संबंधित विभिन्न घटकों को पूर्ण पारदर्शी तरीके से ससमय निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। लंबित म्यूटेशन कार्य को अभियान चलाकर निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। भूमिहीन व्यक्तियों को अभियान बसेरा-2 के तहत लाभान्वित करने का कार्य करें। जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना कार्यालय, नौतन के निरीक्षण के दौरान लाभुकों को ससमय लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैरिया के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मरीजों के ईलाज में थोड़ी भी लापरवाही नहीं की जाए। मरीजों को देय सभी सरकारी सुविधाएं ससमय मिलनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दूत्य रोस्टर का अक्षरशः अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। इस दरम्यान जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, मगंलपुर गुदरिया का निरीक्षण भी किये। उपस्थित अधिकारियों एवं संवेदक को ससमय गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। पास में ही अवस्थित पोखरा का जीर्णोद्धार कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती रोचना माद्री, श्रीमती निधि राज, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रवीण कुमार राय, सहायक उद्यान पदाधिकारी, राजू रावत सहित स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post