AMIT LEKH

Post: पटना में रिटायर्ड DSP के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, अपार्टमेंट के फ्लैट में शव मिलने से सनसनी

पटना में रिटायर्ड DSP के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, अपार्टमेंट के फ्लैट में शव मिलने से सनसनी

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

मृतक की पहचान रिटायर्ड डीएसपी अरुण कुमार चौधरी के 40 वर्षीय बेटे नीरज कुमार के रूप में हुई है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां एक सेवानिवृत डीएसपी के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। कौशल्या अपार्टमेंट के फ्लैट से उसका शव बरामद हुआ है। घटना शुक्रवार देर रात की है। मृतक की पहचान रिटायर्ड डीएसपी अरुण कुमार चौधरी के 40 वर्षीय बेटे नीरज कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार कोतवाली थाना क्षेत्र के कौशल्या अपार्टमेंट में रहता था। नीरज को शराब की बुरी लत थी। शराब पीने के लिए अक्सर परिवार के लोगों के साथ उसका विवाद होता रहता था। शुक्रवार की देर रात नीरज ने खुद को देसी कट्टे से शूट कर लिया। गोली की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो उसके शव बेड पर पड़ा था और सिर से खून निकल रहा था। परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि नीरज बेरोजगार था और पैसों के लिए अपने परिजनों के साथ मारपीट करता था। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Recent Post