



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
घटनास्थल का निरीक्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2, DIU टीम एवं FSL टीम के द्वारा भी किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक के गर्दन तथा पेट में चाकू मार कर हत्या कर दिए जाने की खबर है। हत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सकता है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है। इस संबंध में एसडीपीओ-2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि 22 मई 25 को बैरिया थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि पखनाहा बाजार स्थित प्रोजेक्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखनाहा बाजार के परिसर में छात्रावास के चाहरदिवारी के पास एक शव पड़ा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2, DIU टीम एवं FSL टीम के द्वारा भी किया गया तथा शव के निरीक्षण से ज्ञात हुआ कि गर्दन और पेट में चाकू मारकर हत्या की गई है। शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पुछताछ में मृतक की पहचान मिट्ठू कुमार पिता मदन कुमार सा० पखनाहा बाजार थाना बैरिया जिला पश्चिम चंपारण बेतिया के रूप में हुई। परिजनों से पुछताछ के क्रम में पता चला कि लगभग 6 बजे मृतक घर से बाहर गया तथा संध्या 8 बजे उसकी हत्या कर दी गई। बैरिया थाना द्वारा शव के पोस्टमार्टम हेतु GMCH भेजा गया है तथा घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है”