AMIT LEKH

Post: ठकराहा के श्रीनगर में 24 मई को विशेष विकास शिविर का होगा आयोजन

ठकराहा के श्रीनगर में 24 मई को विशेष विकास शिविर का होगा आयोजन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

मुख्यमंत्री निश्चय योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराया जाना है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों को प्रदान करने एवं आमजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु ठकराहां प्रखंड के श्रीनगर पंचायत में विशेष विकास शिविर का आयोजन 24 मई 2025 को निर्धारित है। उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीनगर में 24 मई 2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा। उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीनगर में आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर में सम्पर्कता पथ, बिजली से आच्छादन, पेयजल की व्यवस्था, चापाकल मरम्मति, पेभर ब्लॉक अधिष्ठापन, नाली निर्माण, भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण/आवेदन प्राप्त करना, दाखिल-खारिज करना/रसीद काटना, स्वास्थ्य की जांच, चश्मा वितरण, आयुष्मान कार्ड का निर्माण, बच्चों का विद्यालय में दाखिला, खेतों की सिंचाई व्यवस्था, पुस्तकालय/विवाह भवन निर्माण, मनरेगा पार्क/ओपेन जिम का निर्माण, जीविका समूह का गठन, सतत जीविकोपार्जन से आच्छादन, बैंक लिंकेज प्रदान, आवास योजना, एलएसबीए अंतर्गत शौचालय निर्माण, पशुशेड/बकरी शेड का निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण, उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं से आच्छादन, सामुदायिक भवन का निर्माण, दिव्यांग लाभुकों को विभागीय प्रावधान के तहत लाभ, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, लोक शिकायत निवारण, मुख्यमंत्री निश्चय योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराया जाना है।

Leave a Reply

Recent Post