AMIT LEKH

Post: 15 जिलाधिकारी सहित 24 आईएएस ट्रेनिंग के लिये जाएंगे मसूरी

15 जिलाधिकारी सहित 24 आईएएस ट्रेनिंग के लिये जाएंगे मसूरी

बिहार के 15 जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट समेत 24 आईएएस अधिकारी 22 मई से 16 जून तक ट्रेनिंग पर रहेंगे

22 मई से 16 जून तक लेगे प्रशिक्षण

✍️ अमिट लेख
पटना, (विशेष)। बिहार के 15 जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट समेत 24 आईएएस अधिकारी 22 मई से 16 जून तक ट्रेनिंग पर रहेंगे। ये सभी ऑफिसर्स लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में ट्रेनिंग पर जाने वाले है। जिन जिलाधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। उनमें किशनगंज, सारण, भागलपुर, रोहतास, नवादा, बेगूसराय, नालंदा, खगड़िया, वैशाली, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, छपरा, सीतामढ़ी, कैमूर और शेखपुरा के डीएम शामिल हैं। सभी अधिकारियों का अनिवार्य सेवाकालीन प्रशिक्षण होगा। आपको बता दे कि अनिवार्य मध्यकालीन सेवा प्रशिक्षण चरण 111 के तहत सभी अधिकारी मसूरी जायेंगे। डीएम सहित 24 आईएएस अधिकारियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सभी अधिकारी 2013, 14 और 2015 बैच के आईएएस है। जिन आईएएस अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए जाना है। उनमें किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री, गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन, रोहतास के डीएम ध्रमेंद्र कुमार, नवादा की डीएम उदिता सिंह, बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा, वैशाली के डीएम यशपाल मीणा, नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर, खगड़िया के डीएम अमित कुमार पांडेय, पूर्वी चंपारण के डीएम सौरभ जोरवाल, औरंगाबाद के डीएम सुहर्ष भगत, सारण के डीएम अमन समीर, सीतामढ़ी के डीएम मनेश कुमार मीणा, कैमूर के डीएम सावन कुमार और शेखपुरा के डीएम जे. प्रियदर्शिनी के नाम शामिल है। बता दें कि ये सभी जिलाअधिकारी 22 मई से 16 जून तक लंबी छुट्टी पर रहेंगे। आपको बता दें कि आईएएस की ट्रेनिंग मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में फाउंडेशन कोर्स से शुरू होती है। आईएएस अधिकारी के लिए चयनित उम्मीदवारों के अलावा आईएफएस, आईएफएस आईपीएएस और आईआरएस के लिए चयनित अधिकारी भी इसमें शामिल होते है। इस कोर्स में बेसिक एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल्स सिखाई जाती हैं, जिससे हर सिविल सर्विस ऑफिसर को जानना जरूरी होता है।

Recent Post