



जनपद महराजगंज से ब्यूरो रिपोर्ट :
भजन-गजल संध्या में स्थानीय कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के भारत-नेपाल सीमा से लगे निचलौल थाना क्षेत्र के गांव बैठवलिया में बुधवार की शाम पाम पैलेस हाल में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम असहाय और गरीब बच्चों की सहायता के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर पूर्व थाना अध्यक्ष निचलौल इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह और संयोजक चंद्रेश शास्त्री ने भी शुभारंभ में भाग लिया। बाबा ज्ञान दास लघु माध्यमिक विद्यालय बैठवलिया की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। कुंदन मद्धेशिया ने ‘ऐसी लागे लगन, मीरा हो गई मगन’ भजन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। करीना पासवान ने ‘सारे जहां की रक्षा श्री राम जी करें’ भजन गाया। कार्यक्रम में पीहू श्रीवास्तव और खुशी शर्मा ने नृत्य की प्रस्तुति दी। पप्पू गौतम, अजय निर्मल और नमन कुशवाहा ने अपने मधुर स्वर से संगीत प्रस्तुत किया। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दुष्यंत सिंह, उमाशंकर पाल, छबिलाल भारती, रत्न लाल श्रीवास्तव, कौशल सिंह, गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, संतोष मद्धेशिया, नंदेश्वर शर्मा, राजेश्वर तिवारी और विकास तिवारी हरेंद्र मद्धेशिया सहित क्षेत्र कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस आयोजन से क्षेत्र के नए कलाकारों को मंच मिला। तथा अपनी कला को प्रस्तुत किया।