AMIT LEKH

Post: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में की लूट

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में की लूट

घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे हथियार लहराते हुए फरार हो गए

गोपालगंज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन हुआ है

✍️ शैलेश तिवारी, जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
– अमिट लेख

गोपालगंज, (विशेष)। गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेरवा बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर श्री गौरी ज्वेलर्स एंड बर्तन भण्डार की दुकान में की लूट। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर कटेया थाने की पुलिस पहुंची, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया और पीड़ित को अपराधियों के जल्दी पकड़े जाने का दिलासा दिया। बताया जाता है कि बहेरवा बाजार में एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ज्वेलरी खरीदने के बहाने दुकान में घुसे और दुकानदार को हथियार दिखाकर दो सोने की चेन लूट लिये। जिसका वजन पच्चासी ग्राम तथा कीमत लगभग पांच लाख बताई जा रही है। गोपालगंज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन हुआ है।

Recent Post