



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु बैरिया थानाध्यक्ष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 तथा FSL टीम घटनास्थल का निरीक्षण किया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पखनाहा रोड में बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी नहर के पास एक मकान के पीछे झाड़ियों में पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। मृतक के चेहरे पर एवं आंख के पास गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के तड़वा नंदपुर निवासी भोला कुमार पिता विक्रम पटेल के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 06 सितंबर 25 को समय सुबह 9 बजे बैरिया थानाध्यक्ष को संत घाट में एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु बैरिया थानाध्यक्ष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 तथा FSL टीम घटनास्थल का निरीक्षण किया। तथा शव की पहचान भोला कुमार पिता बिक्रम पटेल साकिन तधवानंदपुर के रूप में की गई। इस घटना की सूचना इनके परिजनों को दी गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि पिछले 10-12 दिन से अपने घर पर न रहकर अपने मौसी के घर ओझवलिया थाना बैरिया रह रहे थे तथा बिजली मिस्त्री का काम करते थे। बैरिया थाना द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु GMCH बेतिया भेजा गया है तथा इस मामले में हत्या अथवा मृत्यु के कारणों की जानकारी हेतु जॉच पड़ताल की जा रही है।