



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
पश्चिम चंपारण में निर्वाचक सूची 2025 का अंतिम प्रकाशन
PwDs मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के अंतर्गत निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी, पश्चिम चंपारण, धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

इस बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची राजनीतिक दलों को सौंपी और पुनरीक्षण प्रक्रिया तथा आगामी चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 की मुख्य बातें :
प्रारूप प्रकाशन : निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 01.08.2025 (शुक्रवार) को किया गया था। प्रारूप निर्वाचक सूची में जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल निर्वाचकों की संख्या 25,69,614 थी, जिसमें 13,70,002 पुरुष, 11,99,520 महिला और 92 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल थे। दावों एवं आपत्तियों की अवधि: दावों एवं आपत्तियों को प्रस्तुत करने की अवधि 01.08.2025 से 01.09.2025 तक थी।
प्राप्त दावा/आपत्तियां :
इस अवधि के दौरान कुल 71,824 दावा/आपत्तियां प्राप्त हुईं, जिनमें 32,360 प्रपत्र-6 (नाम सम्मिलित किए जाने हेतु), 28,053 प्रपत्र-7 (नाम विलोपित किए जाने हेतु) और 11,411 प्रपत्र-8 (संशोधन/स्थानांतरण/ईपिक निर्माण/PwD चिन्हित हेतु) शामिल थे। निस्तारण एवं अंतिम प्रकाशन: प्राप्त दावा/आपत्तियों पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा दिनांक 25.09.2025 तक अंतिम निर्णय लिया गया। सभी प्रपत्रों का निष्पादन करने के पश्चात् आज दिनांक 30.09.2025 को जिलान्तर्गत सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर कर दिया गया है।

अंतिम मतदाता सूची की स्थिति: अंतिम प्रकाशन के उपरान्त जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या बढ़कर 26,10,482 हो गई है, जिसमें 13,94,521 पुरुष, 12,15,871 महिला और 90 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपेक्षाएं :
बूथ लेवल एजेंट (BLA): सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वे सभी मतदान केंद्रों पर अपने मतदान केंद्र स्तरीय एजेंट (BLA) नियुक्त करें और उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएँ। वर्तमान में विभिन्न दलों द्वारा नियुक्त किए गए बीएलए की कुल संख्या 9793 है। मतदान प्रतिशत में वृद्धि: इस साल बिहार विधानसभा आम निर्वाचन आयोजित होंगे। जिलाधिकारी महोदय ने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे अपने स्तर से ही मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हेतु आम जनता को प्रोत्साहित करने की कृपा करें, जिसके लिए जिला स्वीप कार्यक्रम भी तैयार किया गया है।
महत्वपूर्ण जानकारी एवं नवाचार :
प्रपत्रों की जानकारी : निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र-6, नाम विलोपित करने हेतु प्रपत्र-7 और प्रविष्ट में संशोधन/स्थानांतरण/ईपिक निर्माण/PwD चिन्हित के लिए प्रपत्र-8 का उपयोग होता है। वर्ष भर पंजीकरण कार्य: मतदाता सूची में नाम पंजीकरण/विलोपन/संशोधन का कार्य वर्ष भर चलता रहता है। नागरिक वोटर्स हेल्प लाईन एप या वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ का उपयोग करके अपना नाम सम्मिलित करवा सकते हैं।
PwDs मतदाताओं की सुविधा :
PwDs (Persons with Disability) मतदाताओं को श्रेणीवार चिन्हित किया गया है। उन्हें मतदान के दिन घर से मतदान केंद्र पर लाने, सुविधापूर्वक मतदान कराने एवं वापस घर तक पहुँचाने की सभी आवश्यक व्यवस्था की जाती है। साथ ही, उनकी सहायता हेतु स्वयंसेवकों एवं Wheel Chair की भी व्यवस्था की जा रही है।
District Contact Centre :
चुनाव प्रक्रिया एवं मतदान से संबंधित किसी भी शिकायत के पंजीकरण एवं निष्पादन हेतु राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर 18003451950 और जिला स्तर पर टोल फ्री नंबर 1950 की सुविधा “डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर” के रूप में उपलब्ध है। न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था: मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए मतदान केंद्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (बैठने की सुविधा, टॉयलेट, बिजली, पीने के पानी, साईनेज, व्हीलचेयर और वॉलेटियर्स) की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अंतिम प्रकाशित निर्वाचक सूची का गहन अवलोकन करें और निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें।