AMIT LEKH

Post: भारी बारिश में पेड़ गिरने से एक घर ध्वस्त, एक जख्मी

भारी बारिश में पेड़ गिरने से एक घर ध्वस्त, एक जख्मी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

घायल युवक को इलाज के लिए मझौलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के भारी बारिश एवं तुफान के कारण मझरिया शेख पंचायत वार्ड नम्बर 4 निवासी

जीउत मियां के घर पर विशाल बरगद का पेड़ गिरने से चार कमरों का एक घर बुरी तरह से ध्वस्त हो गया। साथ हीं जीउत मियां का 20 वर्षीय पुत्र जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए मझौलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Recent Post