AMIT LEKH

Post: पश्चिम चंपारण की 93,000 महिलाओं को ₹10-10 हज़ार की राशि का अंतरण

पश्चिम चंपारण की 93,000 महिलाओं को ₹10-10 हज़ार की राशि का अंतरण

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

राज्यभर की 21लाख महिलाओं को ₹2100 करोड़ की राशि हस्तांतरित

57 संकुल संघ एवं 2700 ग्राम संगठनों में कार्यक्रम आयोजित

महिलाओं ने राशि से रोजगार शुरू करने की दी जानकारी

भविष्य में ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता का प्रावधान

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत 10-10 हज़ार रुपये की राशि खातों में अंतरित महिलाओं के चेहरों पर झलकी खुशी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिमी चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत आज पश्चिम चंपारण जिले की 93,000 लाभार्थी महिलाओं के खाते में 10-10 हज़ार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई। कुल ₹93 करोड़ की यह राशि महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुई।

फोटो : मोहन सिंह

जिलेभर में इस अवसर पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यभर की 21 लाख महिलाओं को दस दस हज़ार रुपया एक साथ राशि अंतरण का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। कार्यक्रम में माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

छाया : अमिट लेख

पश्चिम चंपारण जिले में यह कार्यक्रम जिला समाहरणालय के साथ-साथ सभी 57 जीविका महिला संकुल संघ और 2700 ग्राम संगठनों में आयोजित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुईं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। समाहरणालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक आर. के. निखिल सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं। उप-विकास आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर है। इस योजना से प्राप्त राशि से महिलाएं अपनी रुचि के अनुसार रोजगार प्रारंभ कर रही हैं — कोई सिलाई-कढ़ाई, तो कोई पशुपालन, किराना दुकान या फूड प्रोसेसिंग जैसे कार्यों में निवेश कर रही हैं। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक आर. के. निखिल ने जानकारी दी कि अब तक जिले में 5.4 लाख महिलाओं को इस योजना के तहत ₹10,000 की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि “महिलाओं ने इस योजना से मिली राशि से नए व्यवसाय शुरू किए हैं, वहीं जो पहले से व्यवसाय कर रही थीं, उन्होंने अपने कार्य में पूंजी निवेश किया हउन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार की योजना के अनुसार आने वाले समय में महिलाओं को अपने व्यवसाय को विस्तार देने हेतु 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने उनके जीवन में एक नया आत्मविश्वास और आर्थिक स्वावलंबन का भाव जगाया है। उनके अनुसार, यह योजना न केवल आर्थिक मदद दे रही है, बल्कि परिवार और समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त भी बना रही है।

Leave a Reply

Recent Post