AMIT LEKH

Post: मोतिहारी जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

मोतिहारी जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

श्रम दिवस के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर दिया गया

✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। गत  दिवस, श्रम दिवस के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर दिया गया। श्रम अधीक्षक पूर्वी चंपारण के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम मे सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार नाटक मंडली के माध्यम से किया गया। संत-फ्रांसिस, स्कूल मोतिहारी, डीएवी मोतिहारी, जीवन पब्लिक स्कूल, मोतिहारी के बच्चों के द्वारा मई दिवस के अवसर पर भाषण देकर श्रमिकों को संबोधित किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले भर के श्रमिकों का निबंधन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए ताकि उनके एवं उनके परिवार को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।जिले भर के श्रमिकों के उत्थान हेतु जिलाधिकारी द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर , जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आयकर ऑफिसर, मोतिहारी, माननीय मेयर नगर निगम, मोतिहारी, उप मेयर नगर निगम, मोतिहारी, डॉ. आशुतोष शरण, सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सभी कार्यालय कर्मीगण, आशीष परियोजना डंकन हॉस्पिटल रक्सौल के प्रतिनिधिगण, सेव द चिल्ड्रन के प्रतिनिधिगण, निर्देश संस्था के प्रतिनिधि गण एवं विभिन्न प्रखंडों से आए हुए श्रमिक गण उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post