AMIT LEKH

Post: बाइक की ठोकर से साईकिल सवार की मौत

बाइक की ठोकर से साईकिल सवार की मौत

बाइक चालक घायल अवस्था में बाइक छोड़ मौके से हुआ फरार

✍️ पप्पू पंडित, संवाददाता
– अमिट लेख

पकड़ीदयाल,(पूर्वी चम्पारण)। चोरमा फार्म के नजदीक साइकिल सवार को एक बाइक ने ठोकर मार दिया। जिससे साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। साइकिल सवार की पहचान पकड़ीदयाल नगर के वार्ड 6 निवासी 60 वर्षीय सियाराम साह के रूप हुई।

वही बाइक चालक भी बुरी तरह घायल हो गया। बाइक चलक बाइक छोड़ फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने घायल सियाराम साह को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सियाराम साह की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। सियाराम साह को तीन लडका एवं एक लड़की है। पुलिस अग्रेतर करर्वायी में जूट गई है।

Comments are closed.

Recent Post