AMIT LEKH

Post: स्टार 2023 अवार्ड से सम्मानित हुई मेरी आडलीन

स्टार 2023 अवार्ड से सम्मानित हुई मेरी आडलीन

शिक्षिका-सह- माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की नोडल सुश्री मेरी आडलीन को एम० एच० एम० के स्टार 2023 अवार्ड से सम्मानित किया गया

✍️ सह संपादक
– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार द्वारा चाणक्या होटल पटना में एम० एच० एम० के स्टार 2023 अवार्ड का आयोजन किया गया।

जिसमें जिले के राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग, चनपटिया की शिक्षिका-सह- माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की नोडल सुश्री मेरी आडलीन को एम० एच० एम० के स्टार 2023 अवार्ड से सम्मानित किया गया। सुश्री आडलीन ने बताया कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित अवार्ड समारोह में राज्य के सभी जिले में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु चयनित शिक्षिका, शिक्षक, जीविका कर्मी, बाल विकास परियोजना कर्मी को सम्मानित किया गया। सुश्री मेरी आडलीन को मुख्य अतिथि विवेक कुमार, विकास आयुक्त, बिहार, विशिष्ट अतिथि प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, बिहार, दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, विनय कुमार, अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, बिहार एवं श्रीमती हरजौत कौर बम्हरा, अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं जिले से बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका सुप्रिया कुमारी, जीविकाकर्मी प्रियंका, शिक्षिका अपर्णा को भी एम०एच०एम० के स्टार 2023 अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Comments are closed.

Recent Post