



खाद्यान्न गोदामों की औचक जाँच कराने का निर्देश।
उठाव एवं वितरण व्यवस्था की सतत निगरानी कराने का निर्देश
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
✍️ सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार सहित जिला प्रबंधक, एसएफसी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। जिला आपूर्ति टास्क फोर्स में अद्यतन प्रतिवेदन से अवगत होने के उपरांत जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनुमंडल स्तर पर नियमित रूप से अनुमंडल आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक कराना सुनिश्चित किया जाय। विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आपूर्ति से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध तरीके से अपने-अपने कार्यों को निष्पादित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आपूर्ति कार्य में किसी भी स्तर पर अनियमितता नहीं हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। गड़बड़ी करने वालों के बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एमओ अपने-अपने हेडक्वार्टर में रहकर अपने कार्यों को निष्पादित करेंगे। वितरण सही तरीके से ससमय हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खाद्यान्न गोदामों का नियमित रूप से भौतिक सत्यापन करना आवश्यक है। इसके साथ ही औचक रूप से भी खाद्यान्न गोदामों की जांच करायी जाय। उठाव एवं वितरण पंजी को अद्यतन रखा जाय। विभागीय निर्देशों के अनुरूप गोदामों का संचालन हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। विभागीय निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को ससमय खाद्यान्न आदि उपलब्ध हो सके, इस हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को तत्परतापूर्वक कार्य करना होगा। सभी एसडीएम क्षेत्रान्तर्गत उठाव एवं वितरण कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा एवं अनुश्रवण करेंगे।