



पंचायतों में कैम्प लगाकर पीएम किसान एप से ई-केवाईसी तथा एनपीसीआई आधार लिंक खाता खुलवायें : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विशेष चर्चा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला में 56093 किसानों का ई-केवाईसी तथा 32703 किसानों का आधार तथा एनपीसीआई सीडिंग नहीं होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अगले एक सप्ताह तक पंचायतवार/राजस्व ग्रामवार कैम्प लगाकर पीएम किसान जीओआई एप के माध्यम से ई-केवाईसी करना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही जिनका एनपीसीआई सीडिंग नहीं है, वे पोस्ट ऑफिस में खाला खुलवायें।जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्देशानुसार पीएम किसान एप से ई-केवाईसी कराया जायेगा। एनपीसीआई आधार लिंक खाता भी सभी पंचायत में खोला जायेगा। उन्होंने बताया कि कल से लेकर एक सप्ताह तक हर प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में ई-केवाईसी तथा एनपीसीआई आधार लिंक खाता खोलने का कार्य किया जायेगा। ई-केवाईसी तथा एनपीसीआई आधार लिंक से वंचित किसान कैम्प में आकर ई-केवाईसी तथा एनपीसीआई आधार लिंकिंग कार्य करायें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रवीण कुमार राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।