



नमामि गंगे के अंतर्गत मिशन लाइफ कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें विपिन उच्च विद्यालय, बेतिया के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी
बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, अधिकारियों ने ली प्रतिज्ञा
✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नमामि गंगे के अंतर्गत मिशन लाइफ कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें विपिन उच्च विद्यालय, बेतिया के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। बच्चों को बताया गया कि गंगा नदी क प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनजीर्वित करने के लिए नमामि गंगे नामक एक गंगा संरक्षण मिशन को शुरू किया गया है। इसके तहत नदियों एवं पर्यावरण को किस प्रकार से स्वच्छ एवं साफ रखा जा सकता है, सभी बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी। वहीं विश्व पर्यावरण दिवस पर समाहरणालय सभाकक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हरसंभव बदलाव लाऊंगा। मैं यह वचन देता हूं कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतां और व्यवहारों के महत्व के विषय में नियमित तौर से प्रेरित करूंगा, की प्रतिज्ञा ली।