



पंडीतपुर के आमवा टोला में एक महिला के दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज करते हुए फरसा राॅड से वार कर घायल कर देने का मामला सामने आया है
– रवि शर्मा, हमारे संवाददाता
– अमिट लेख
पिपराकोठी, (पूर्वी चम्पारण)। पंडीतपुर के आमवा टोला में एक महिला के दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज करते हुए फरसा राॅड से वार कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में उक्त गांव के झगरू प्रसाद की पत्नी रंजना देवी के आवेदन पर गांव के 9 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे उसने गांव के बासदेव राय, राजेश राय, योगेन्द्र राया, उमेश राय, राकेश राय, प्रमोद राय, लालू राय व राजा कुमार पर आरोप लगाया है, कि जब वह अपने दरवाजे पर अकेली बैठी थी तभी आरोपी गण फरसा, लोहे का राॅड, चाकू, व देशी कट्टा लेकर आये। और आते ही मेरे पति का नाम लेकर गाली देते हुए ललकारने लगे। तब उसके गाली देने से मना करने पर उक्त सभी लोग उसपर कातिलाना हमला कर दिया। उसने फरसा,राॅड चाकू से वार कर घायल करने, पेंटी से नगद आभूषण, वह घर बनाने का ससमाग्री उठा ले जाने, 70/80 पीस केला का पौधा काट फेंकने व पुआल के पुंज में आग लगाकर जलना देने जैसे गम्भीर आरोप लगाई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।