AMIT LEKH

Post: प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में मनाएं त्योहार : जिलाधिकारी

प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में मनाएं त्योहार : जिलाधिकारी

प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में मनाएं ईद-उल-अजहा का त्योहार : जिलाधिकारी

जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था

चौकसी बरतेगी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस मजिस्ट्रेट तथा पुलिस फोर्स की टीम, पर्याप्त संख्या में रहेगी तैनाती

विधि-व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक

सोशल मीडिया के आपत्तिजनक पोस्टों पर रहेगी साईबर सेनानी तथा साईबर सेल की पैनी नजर

किसी भी प्रकार की अफवाहों पर नहीं दें ध्यान, शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्योहार

समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

समिति के सदस्यों ने कहा -मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं सभी पर्व-त्योहार, आगे भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा पर्व-त्योहार

✍️ सह-संपादक

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्योहार जिले में प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन दृढ़संकल्पित है। इस हेतु सभी तैयारियां की जा रही है। जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। विभिन्न जगहों पर पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस मजिस्ट्रेट तथा पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। बकरीद के अवसर पर विधि-व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के दौरान अपशिष्ट पदार्थों को सही तरीके से निष्पादित कराना भी आवश्यक है। इस हेतु नगर निगम, नगर निकाय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ कुर्बानी स्थल तथा नमाज स्थल की प्रॉपर साफ-सफाई भी सुनिश्चित की जायेगी।

जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में बकरीद त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिगत एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उदेश्य से जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अनुमंडलस्तर, प्रखंडस्तर, थानास्तर पर अधिकांशतः जगहों पर शांति समिति की बैठक कर ली गयी है। कुछेक जगहों पर शेष है, जहां शांति समिति की बैठक कर ली जायेगी। उन्होंने जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला प्रशासन को आपके अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है ताकि बकरीद का त्योहार अच्छे तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। सभी लोग मिलजुल कर अमन-चैन, शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अन्य लोगों को भी जागरूक करते रहें कि अच्छे माहौल में बकरीद त्योहार मनाएं। पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी ने कहा कि सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। बकरीद को लेकर असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। विधि-व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिलेवासी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी तथा साईबर सेल की पैनी नजर है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर आपत्तिजनक पोस्टों पर नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती के साथ पेश आया जायेगा, उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में प्रभु यादव, शत्रुघ्न कुशवाहा, अशरफ खान, आलमगीर अशरफ, केशव राज सिंह, संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार राव, नीतेश कुमार सिंह, आनंद सिंह, अनवारूल अंसारी, विजय राउत, कुमार गौरव, कुणाल कुमार, अनुराग वर्णवाल, शैलेश कुशवाहा, रजिया तब्बसुम, आश महम्मद, मो. एनाम, सुशील कुमार गुप्ता, संदीप कुमार, सरफराज अहमद, नीरज कुमार, रमण गुप्ता सहित माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म सहनी द्वारा ईद-उल-अजहा त्योहार को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने सुझाव दिये गये। माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों के आलोक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सुझावों को गंभीरता से लिया जायेगा। दिये गये सुझावों में से लगभग सभी पर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से ही कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) का आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके साथ है। जिलेवासी अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे तथा अफवाह फैलाने वाले असामजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन को सूचित करेंगे ताकि त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) की शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मनीष कुमार, निदेशक, डीआरडीए, सुजीत बरनवाल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव तथा जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म सहित सहित पुलिस अधीक्षक, बगहा, एसडीएम तथा एसडीपीओ, बगहा एवं नरकटियागंज, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी थानाध्यक्ष आदि जुड़े रहे।

Recent Post