AMIT LEKH

Post: अज्ञात बाइक से जख्मी बाइक चालक की हुयी मौत

अज्ञात बाइक से जख्मी बाइक चालक की हुयी मौत

मधेपुरा मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही जख्मी का इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान दिनांक 01/7/23 रोज सोमवार के दिन में मौत हो गई

जागुर चौक के समीप त्रिवेणीगंज की तरफ से आ रही अज्ञात बाइक ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। टक्कर के दौरान बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया

संतोष कुमार, विशेष संवाददाता

-अमिट लेख

त्रिवेणीगंज (सुपौल)। थाना क्षेत्र के जागुर एनएच 327 ई पर दिनांक 30/6/23 रोज शुक्रवार की रात्रि समय करीब 9:30 बजे पिपरा की और से आ रही एक बाइक को अज्ञात बाइक ने ठोकर मार जख्मी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार लाल कुमार पिता बिशुनदेव यादव बड़ेरवा वार्ड नंबर 13 निवासी अपने स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल नंबर बीआर 50y 7427 से अपने घर बड़ेरवा से मौसा के घर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला वार्ड नंबर 8 में जा रहे थे। इसी दौरान जागुर चौक के समीप त्रिवेणीगंज की तरफ से आ रही अज्ञात बाइक ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। टक्कर के दौरान बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया। मौके पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मधेपुरा मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही जख्मी का इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान दिनांक 01/7/23 रोज सोमवार के दिन में मौत हो गई। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। और अज्ञात के विरुद्ध त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 271/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post