



एसएसबी 45वीं बटालियन बीरपुर के द्वारा शनिवार को पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार के निर्देशानुसार “मेगा वृक्षारोपण अभियान” के तहत वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया
मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
-अमिट लेख
वीरपुर (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन बीरपुर के द्वारा शनिवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार के निर्देशानुसार “मेगा वृक्षारोपण अभियान” के तहत वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया।
उक्त मौके पर उपस्थित समस्त कार्मिकों को संबोधित करते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने कहा कि आज की तारीख में पर्यावरण की रक्षा एक वैश्विक समस्या बन चुकी है। बढ़ते प्रदूषण के कारण जलवायु व मौसम परिवर्तन के समय में भी बदलाव आ गया है। अतः समस्त सृष्टि एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु पौधारोपण एक अत्यंत ही कारगर उपाय है।
इन्होंने यह भी कहा कि इस बरसात के मौसम में 23000 पौधे लगाने का लक्ष्य 45वीं वाहिनी द्वारा रखा गया है। जिसके लिए सभी सभी लोगो को स-समय पौधारोपण करने के साथ साथ लगे हुए पौधे की उत्तरजीविता सुनिश्चित करने का प्रयास भी करना होगा। तब ही पौधारोपण की महत्ता सिद्ध होगी। कार्यक्रम में 45वीं वाहिनी के उप कमांडेन्ट शैलेश कुमार सिंह, उप मौके पर कार्यवाहक कमांडेंट 45 वीं बटालियन वीरपुर ने बताया कि अनुमंडल और प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण एवं वाहिनी की समस्त 18 बाह्य सीमा चौकियों में स्कूलों , मंदिरों एवं सीमा चौकियों में पड़ने वाले भिन्न भिन्न स्थानों पर समस्त अधिकारीयों, कार्मिकों एवं ग्रामीणों के द्वारा कुल 2305 पेड़ लगाए गए हैं। जिसमे अमरूद के 820, महोगनी के 515 सागवान के 355, अमला के 325 और जामुन के 290 पौधों का रोपण किए गए हैं। मौके पर उप कमांडेंट सुदेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बसंतपुर मनीष भारद्वाज अनुमंडल पुलिस अधिकारी वीरपुर पंकज मिश्रा के अलावे अनुमंडल और प्रखण्ड कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं 45वीं वहिनी के समस्त कार्मिक एवं स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों में काफी सकारात्मक प्रभाव देखा गया। ग्रामीणों ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।